कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के थाना बांगो क्षेत्रांतर्गत आरोपी द्वारा नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर गर्भवती कर दिया जिससे पीड़िता ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है।
यह पूरा मामला कोरबा जिले के एक छात्रावास का है। छात्रावास में कुछ दिन पहले छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया था और बाथरूम के खिड़की से नवजात को बाहर फेंक दिया था. इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था। इस मामले की जानकारी के बाद कलेक्टर अजीत वसंत ने छात्रावास अधीक्षिका जय कुमारी रात्रे को तत्काल निलंबित भी कर दिया है। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी।
छात्रा के माता-पिता को बुलाकर जब उनसे पूछा गया। तब छात्रा की मां ने बताया कि उन्हें भी उनकी बेटी ने गर्भवती होने की सूचना कभी नहीं दी। जिसके बाद पीड़िता की मां के लिखित शिकायत थाना बांगो में दर्ज कराया। जहां पुलिस द्वारा धारा 376 अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि मामले का आरोपी कमाने खाने तेलंगाना चला गया था जिसे बांगो पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करता था, जिससे वह गर्भवती हो गई और एक बच्ची को जन्म भी दिया। नवजात शिशु का जिला मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है। आरोपी राम कुमार कमरो (20 वर्षीय) ग्राम घुमानीडांड निवासी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक उषा सोंधिया थाना प्रभारी बांगो, प्रआर. 3 जितेन्द्र कुमार जायसवाल, आरक्षक 760 अशोक खरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।