शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: महिला को शादी का झांसा देकर अनाचार करने वाले आरोपी को मानिकपुर पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थिया ने 19 सितंबर को मानिकपुर पुलिस थाना में लिखित आवेदन दर्ज कराई कि घटना दिनांक नवम्बर 2023 से 15 सितंबर 2024 के बीच में आरोपी निलेश सिंह के द्वारा इसे पत्नि बनाने का झांसा देकर इसके साथ शारीरिक संबंध बनाया जिससे यह गर्भवती हो गयी। जिसके बाद से आरोपी फरार हो गया है। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर धारा 376, 69 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश शुरू की गई। वहीं मुखबीर से प्राप्त सूचना एवं सायबर सेल कोरबा से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी का लोकेशन गुजरात राज्य में होना पाया गया। आरोपी के धरपकड़ के लिए सउनि अमर जायसवाल के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार कर गुजरात राज्य में रेड कार्यवाही कर निलेश सिंह को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई, जहां आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी-
1. निलेश सिंह पिता शंकर खरे उम्र-25 वर्ष, बजरंग मुड़पार थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा, वर्तमान पता रवि स्वीट्स के बगल अन्नु बुटिक मुड़ापार कोरबा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा।