कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शराब पीने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। तीनों के शव को पीएम के लिए भिजवा दिया गया है।
यह पूरा मामला करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटमेर गांव का है।जहरीली शराब पीने से मारे गए तीनों व्यक्तियों ने बेदराम के घर महुआ से बनी शराब पी थी. शराब पीने से हालत बिगड़ने पर ग्रामीणों ने तीनों पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटमेर गांव में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मालती बाई (50), राम सिंह (60) और बेदराम (49) की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि तीनों व्यक्तियों की मौत जहरीली शराब पीने से या विषाक्त भोजन करने से हुई. तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक तिवार ने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।