कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिला से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसके बाद वह अचेत हो गया। इस घटना के बाद परिजनों ने गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला नगोई बछेरा गांव का है। आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक का नाम यश सिंह है, वह शराब पीने का आदी है। बताया गया कि शराब पीने को लेकर घर में उसका विवाद हुआ था, जिसके बाद आवेश में आकर उसने घर पर रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई, परिजनों ने बिना देरी किए इस घटना की सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम द्वारा यश को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है।