शराब के नशे में धूत युवक ने जमकर मचाया उत्पात, पुलिसकर्मी से की मारपीट, देखें वीडियो….
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया। युवक ने डायल 112 के आरक्षक के साथ मारपीट की। वहीं डायल 112 वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पड़कर पुलिस थाने ले गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना हरदी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिल्ली बोईदा की है। जहां शराब के नशे में धूत युवक उत्पात मचा रहा था। इसकी शिकायत पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची थी। इस दौरान युवक ने पुलिस आरक्षक जितेंद्र रात्रे के साथ मारपीट की और 112 के वाहन में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान पीड़ित आरक्षक ने भी आरोपी युवक को पीटा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। कड़ी मशक्कत के ग्रामीणों की मदद से आरोपी अनिल नायक को हिरासत में लेकर थाना ले जाया गया। पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।