विधानसभा चुनावी प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ की गई मारपीट, देखें वीडियो…
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: विधानसभा चुनाव को लेकर हर प्रत्याशी चुनाव में हर हाल में जीत सुनिश्चित करने के लिए राजनीति का प्रत्येक दांव चलने को तैयार हैं। यहां तक कि साम, दाम, दंड और भेद की सारी नीति अपनाने की पूरी तैयारी है। खुद को प्रभावी बनाने के लिहाज से प्रत्याशी कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं । वही कोरबा विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मण बन तालाब नामक मोहल्ले में प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया है। वही सिटी कोतवाली पहुंचे आधा दर्जन लोगों ने बताया कि वह कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे थे, तभी 5 युवक आए और उनके साथ जमकर मारपीट की। घायल एक युवक ने बताया कि पिछले दिनों समाज की बैठक में हुए विवाद के बाद उन्हें धमकी मिली थी। इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, इस मामले में पुलिस ने आगे की कार्यवाही करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, 3 लोगों की तलाश जारी है।