Email : prathamaawaz@gmail.com

Contact : +91 8817704448

Address: In front of Little Step School SECL main road Korba (CG)

“समाचार की पहली आवाज़.

Home

वाहनों से डीजल चोरी और लूटपाट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:  भारी वाहनों से डीजल चोरी और लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में डीजल बरामद किया है। कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में पुलिस सहायता केंद्र जटगा प्रभारी धनंजय सिंह नेटी व प्रधान अरक्षक 377 हिरावन सरुते आर. 698,37,122,766 के द्वारा प्रार्थी धरम यादव पिता श्रीराम नारायण यादव उम्र 39 वर्ष निवासी बांकीमोंगरा जिला कोरबा का निवासी पुलिस सहायता केद्र जटगा उपस्थित आकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.05.2024 को मैं अपनी ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी -04 एन0व्ही0 8357 मे चालक जावेद को बिजारी रायगढ़ से कोयला लोडकर जैतहरी पावर प्लांट म0प्र0 मे खाली करने भेजा था जो मेरा ड्राईवर जावेद मिस्त्री रात्रि 02.00 बजे लगभग मुझे फोन करके बताया कि मैं रायगढ़ से कोयला लोडकर जैतहरी पावर प्लाट जा रहा था कि ग्राम सिरकी बाम रोड़ में मेरे उक्त ट्रेलर को सफेद रंग की बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 12 बीसी 3788 में सवार तीन लोग रूकवाकर मुझे ट्रेलर से नीचे उतार कर रात्रि 01.30 बजे अपने कब्जे में रखकर जान से मारने की धमकी देते हुए ट्रेलर वाहन का चाबी निकाल कर ट्रेलर के डीजल टंकी से 60 लीटर वाली जरीकेन में भरकर बगल में रखे एक प्लास्टिक के ड्रम में खाली करते हुए मेरी ट्रेलर वाहन से लगभग 150 ली. डीजल निकाले है तथा मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करते हुए मेरे पेंट के पैकेट में रखे 3000रूपये को जबरन लूट लिए है बताया तब मुझे घटना की जानकारी हुई लिखाया।

सूचना मिलने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विशेष टीम गठित किया गया। टीम ने मुखबीर की सूचना पर संदेही इन्द्रपाल साहू एवं शरद साहू को घेराबंदी कर पकडकर पूछताछ किया जो दिनांक घटना समय को घटना स्थल जुर्म घटित करना स्वीकार किये आहत से संदेहीयो की पहचान कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया। मेमोरेण्डम कथनानुसार आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त पीकप वाहन क्रमांक सीजी 12 बीसी 3788 क़ीमत 3 लाख रुपए व प्लास्टिक की 2 जारीकेन से भरा हुआ डीजल लगभग 100 लीटर क़ीमती 10000 रुपये तथा नगदी रकम 2000 रूपये कब्जे से बरामद किया गया है।

मामले में एक अन्य आरोपी कलसाय यादव घटना समय से घटना घटित कर फरार है जिसकी पता तलाश जारी है। मामले में आरोपीगण इन्द्रपाल साहू पिता जीवन साहू उम्र 22 वर्ष,शरद साहू पिता जीवन साहू उम्र 28 वर्ष दोनो साकिन साहूपारा कटोरी नगोई के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी इन्द्रपाल साहू के खिलाफ पुर्व पुलिस केन्द्र जटगा में और थाना भटगाँव जिला सूरजपुर में 3 चोरी के मामले पंजीबद्ध है तथा आरोपी शरद साहू के खिलाफ पूर्व में थाना कटघोरा में मारपीट का अपराध पंजीबद्ध है तथा फरार आरोपी कलसाय यादव के खिलाफ पूर्व में थाना विश्राामपुर जिला सूरजपूर आर्म्स एक्ट और नकबज़नी के 2 अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आदतन चोरी डैकेती करने वाले आरोपीगणो को न्यायिक रिमांण्ड पर मान. न्यायालय कटघोरा भेजा गया है।

Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)
Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)

"प्रथम आवाज़ में आपका स्वागत है, जहां समय पर रिपोर्टिंग व्यावहारिक विश्लेषण से मिलती है, समाचारों, घटनाओं और हमारी दुनिया को आकार देने वाली कहानियों को सबसे आगे रखती है। खोज की यात्रा पर हमारे साथ जुड़ें, जहां हर कहानी विश्वसनीयता, अखंडता और आपको बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ प्रतिध्वनित होती है।

ये भी पढ़ें...