कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत वन परिसर कॉलोनी निवासी बीट गार्ड कमलेश कुमार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई की उसके घर में चोरी हुई है जहां कर घर के पीछे दरवाजे से कुंडी तोड़कर 10 लख रुपए नगदी रकम चोर ले भागा है। इस मामले में पुलिस ने प्रार्थी के दोस्त को गिरफ्तार किया है, जिसने वारदात को अंजाम दिया था।
प्रार्थी कमलेश ने बताया कि कुछ दिन पहले उसका तबीयत खराब होने पर वह बिलासपुर में भर्ती था जहां उसका परिवार साथ में थे वापस लौटने पर उसे पता चला कि उसके घर का पिछला दरवाजा टूटा हुआ है और उसे अंदेशा हुआ कि उसके घर में चोरी हुई है जब पूजा रूम और बेडरूम को देखा तो सामान बिखरा हुआ था और नगदी रखे लगभग 10 लख रुपए नहीं थे।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्यवाही शुरू की जहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। एक युवक संदिग्ध रूप से बाइक में घूमता हुआ पाया गया जहां फुटेज का आधार पर जांच की गई तो कमलेश का ही एक अच्छा मित्र देवाशीष राय पर पुलिस को संदेह हुआ जहां उससे पूछताछ शुरू की गई पहले तो वह बात घुमाने लगा, कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी देवाशीष राय ने बताया कि कमलेश बिलासपुर इलाज कराने गया था तब वह मौका देख कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।