कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। वही ताजा मामला हरदीबाजार, भिलाइबाज़ार का है, जहां एक दंतैल हाथी खोडरी गांव में आ धमका है, और उत्पात मचा रहा है। इतना ही नहीं खोडरी के खटाल में घुसकर हाथी ने 5 गायों समेत बछड़ो को कुचल दिया है।
बताया जा रहा है कि हाथी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की जमा हो गई, जिससे हाथी और भी आक्रामक हो गया, और उत्पात मचाना शुरु कर दिया। हाथी ने पहले ग्राम रलिया में मॉर्निंक वॉक पर निकली एक महिला पर हमला कर दिया, गंभीर हालत में महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। महिला का नाम गायत्री राठौर था।
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने के लिए रेसक्यू शुरू किया गया है। पुलिस द्वारा लगातार ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है वे भीड़ न करें। हाथी के आसपास न जाएं।