लूट और डकैती करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में दिनदहाड़े लूट डकैती करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वारदात में शामिल 5 आरोपी सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से एक एंड्रॉयड फोन और 3 हजार रुपए जब्त किया गया है।
जानकारी के मुताबिक प्रार्थी पिरूद्दीन अंसारी कोरबा कोतवाली थाना में 26 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह लॉ कालेज से अपने घर बांकीमोंगरा सुनालिया चौक से होते हुये अग्रसेन चौक रोड से बांकीमोंगरा जा रहा था कि जैसे ही महेन्द्रा वर्कशॉप के पहले सुनालिया रोड में पहुचा था उसी समय 2 मोटर सायकल में 6 लोग आए और गाली गलौज कर धमकी देकर रियलमी 9 प्रो फोन, 3000 रूपये लुट कर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए सायबर टीम की संयुक्त पुलिस टीम तैयार कर आरोपियों की तलाशी शुरू की गई, मुखबिर भी लगाए गए। वहीं मुखबीर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम पहुंची और 5 आरोपियों व 1 नाबालिग को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
01.सूरज यादव पिता श्री बालाराम यादव उम्र 21 साल साकिन ईमलीडुगू भैयालाल गली कोरबा थाना कोतवाली कोरबा (छ.ग.)
02.बाबी दास पिता श्री लक्ष्मणदास महंत उम्र 22 साल साकिन रेल्वे स्टेशन ईमलीडुग्गू कोरबा
03. शिवम दास पिता लक्ष्मणदास महंत उम्र 21 साल साकिन रेल्वे स्टेशन ईमलीडुग्गू कोरबा
04.ज्ञानेश्वर बरेठ पिता श्री रामेश्वर बरेठ उम्र 20 साल साकिन रामनगर कॉलोनी के पास मुड़ापार चौकी
मानिकपुर थाना कोतवाली कोरबा
05. सम्राट चौहान पिता दीपक चौहान उम्र 19 साल, सकिन ईमलीडुगू भैयालाल गली कोरबा थाना कोतवाली कोरबा (छ.ग.)
06. नाबालिग।