कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: रानी रोड पुरानी बस्ती में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी आदित्य सिंह पिता विरेन्द्र सिंह उम्र 21 वर्ष साकिन मिशन रोड कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.) का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.03.2024 को रात्रि लगभग 12ः00 बजे अपने दोस्त प्रशांत यादव को भंडारी चौक में बर्थडे मनाकर छोड़ने गया था। प्रशांत को छोड़ कर वापस अपने घर एक्टीवा से आ रहा था तभी पुरानी बस्ती का रहने वाला अंकू शर्मा एवं दुर्गेश यादव आया और कहां का है बोलकर मारपीट करने लगे तभी प्रार्थी मोबाईल निकाल कर अपने दोस्त प्रशांत को फोन किया तथा मारपीट के बारे में बताया, इतने में दुर्गेश यादव मेरे हांथ में रखे मोबाईल को जबरदस्ती छीन लिया और अंकू एवं दुर्गेश वहां से भाग गये । प्रार्थी कि रिपोर्ट पर आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
नगर निरीक्षक नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना मिला कि प्रकरण के दोनों आरोपी दुर्गेश यादव उर्फ बाबू यादव रमन शर्मा उर्फ अंकु शर्मा, भण्डारी चौक के पास ही छीपे होने से कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों आरोपीयो को भंडारी चौक में जाकर घेराबंदी कर पकड़े जिसे पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में स.उ.नि. अजय सिंह ठाकुर, आरक्षक क्रमांक 685 चंद्रकांत गुप्ता, आरक्षक क्रमांक 728 नवरतन सिदार की सक्रिय भूमिका रही।
