लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: जिले में लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी रोहित कुमार राठिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 सितंबर को अपनी बाइक कमांक सीजी 12 बीके 5576 में अपने चचेरा भाई प्रितम सिंह राठिया के साथ पीएनबी बैंक टीपी नगर कोरबा से नगद 30,000 रुपए निकाल कर वापस अपने घर करतला जा रहे थे कि झगरहा चौक के पास स्कूल के सामने पहुंचे थे कि समय करीबन 2 बजे एक अज्ञात व्यक्ति टोपी पहने पल्सर बाइक से पीछे से प्रार्थी के बाइक के पास आया और हाथ में रखे थैला जिसमें 30,000 रुपए को झपटा मारकर कोरबा की ओर भाग गया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल और उसके आसपास का सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया प्रार्थी के बताएं अनुसार रास्तों का बारीकी से फुटेज की जांच पड़ताल कर संदेही शहजोर हुसैन पिता आयुब हुसैन उम्र 34 साल पता- इरानी मोहल्ला नेहरु वार्ड अंबिकापुर, को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से बाइक पल्सर काला लाल रंग कमांक सीजी 15 डीसी 0302, एक नग मोबाइल रीयल मी ग्रे रंग एवं वारदात के दिन पहने हुए कॉफी रंग टोपी, डार्क ग्रीन फुल शर्ट एवं ग्रे रंग का जींस पेंट तथा काला सफेद चेकदार एक गमछा को बरामद किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।