CG पुलिस SI Result 2024: एसआई भर्ती अभ्यर्थियों का पिछले 6 सालों से चला आ रहा इंतजार खत्म हो गया है।छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यह भर्ती प्रक्रिया 2018 में शुरू हुई थी। पिछले साल अगस्त-सितंबर में इंटरव्यू हुआ था। तब से उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। अब भर्ती बोर्ड ने फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट cgpolice.gov.in पर देख सकते हैं।
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के नतीजे 6 साल बाद जारी किए गए हैं। अभ्यर्थी पिछले 6 साल से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। कुछ 975 पदों के लिए 1436 कैंडिडेट्स का इंटरव्यू हुआ था। रिजल्ट आने के बाद 959 कैंडिडेट्स का एसआई पद पर चयन हुआ है। पिछले 1 साल से कैंडिडेट्स लगातार सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग कर रहे थे। कोर्ट ने भी राज्य सरकार को जल्द रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था। कैंडिडेट्स ने गृह मंत्री से भी मुलाकात की थी।
इन पदों पर हुई भर्ती –
पुलिस विभाग में सूबेदार/उनि-संवर्ग/प्लाटून कमाण्डर भर्ती-2021: इस प्रक्रिया के तहत सूबेदार के 58 रिक्त पदों पर 57, उपनिरीक्षक के 577 रिक्त पदों पर पूरी भर्ती, उपनिरीक्षक (विशेष शाखा) के 69 रिक्त पद पर 69 भर्ती, प्लाटून कमाण्डर के 247 रिक्त पद पर 247, उपनिरीक्षक (अंगुल चिन्ह) के 6 रिक्त पद के लिए 2 की भर्ती, उपनिरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के 3 रिक्त पद के लिए 1, उपनिरीक्षक (कम्प्यूटर) के 6 रिक्त पद के लिए 5, उपनिरीक्षक (रेडियो) के 9 रिक्त पद के लिए 1 पद पर भर्ती की गयी है।
कोर्ट में दायर याचिका क्रमांक-4529/2023 में पारित आदेश 19-07-23 के पालन में एक अभ्यर्थी के लिये उसके प्रथम प्राथमिकता के आधार पर अनुसूचित जनजाति वर्ग में सूबेदार (महिला) का एक पद रिक्त रखा गया है। बाकी पद पर्याप्त संख्या में योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण खाली है।
पिछले साल अगस्त सितंबर में इंटरव्यू हुआ था। तब से अभ्यर्थी इस परीक्षा परिणाम का इंतजार करते आ रहे थे। इस बीच अभ्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम जारी करने को लेकर आमरण अनशन भी किया। इसके अलावा भी अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन करते रहे। इस बीच हाई कोर्ट ने भी परीक्षा परिणाम जारी करने के सरकार को निर्देश दिए थे जिसके बाद अब सरकार ने परीक्षा परिणाम घोषित किया है।