कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में एक तालाब में हाथी गिर गया। हाथी को खदेड़ने दौरान हाथी तालाब में गिर गया। जिसके बाद हाथी घंटो तक पानी में मस्ती करता रहा। तालाब में हाथी के डुबकी लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह पूरी घटना करतला परिक्षेत्र के देवलापाठ गांव की है। आपको बता दें कि एक सप्ताह से करतला के कई इलाके में विचरण कर रहा था और किसान की फसल को बर्बाद कर रहा था, जमकर उत्पात मचाते हुए कई घरों को भी क्षतिग्रस्त किया है। आज गांव में घुसे हाथी को खदेड़ा जा रहा था इस दौरान वह गांव के तालाब में गिर गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को बाहर निकालने के प्रयास में जुट गई। घंटों बीत जाने के बाद भी हाथी का रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। घटनास्थल पर पुलिस सहित वन कर्मी मौजुद है।
