कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के कुसमुंड़ा क्षेत्र में एक युवक की रेलवे ट्रैक पर लाश मिली है। युवक की लाश पुराने पेट्रोल पंप के पीछे रेल पटरी पर मिली है। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना कुसमुंडा क्षेत्र की है जहां पुराने पेट्रोल पंप के पीछे रेल पटरी पर एक युवक की लाश मिली। आशंका जताई जा रही है कि युवक ने मालगाड़ी से कट कर अपनी जान दे दी है। युवक ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया इसके कारणों का अभी पता नहीं चल सकता है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। वही मृतक की पहचान गोपाल विश्वकर्मा के रुप में की गई । बताया जा रहा है कि युवक ठेका श्रमिक था। सूचना मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे । मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।