कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के सीएसईबी चौकी अंतर्गत टीपी नगर के पास रेलवे ट्रेक के बीच एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली। घटना की सूचना मिलते ही सीएसईबी पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना सीएसईबी चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत की है, जहां टीपी नगर रेलवे पटरी में रात 11 बजे के आसपास एक अज्ञात युवक की लाश मिली। युवक ने आत्महत्या की या फिर हादसे का शिकार हुआ इसका खुलासा नहीं हो सका है। वहीं मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
