कोरबा: कोरबा जिले के हरदीबाजार गांव में सुकालू पटेल नामक व्यक्ति रेंकी पुल से बह गया था, जिसका शव घटना स्थल से 150 मीटर दूर अपने खेत के नीचे नदी किनारे औंधे मुंह पड़ा मिला। नदी की धार में कमी आने से सुकालू का शव ग्रामीणों को दिखा, इसके बाद उन्होंने तत्काल इसके सूचना पुलिस को दी।
लापता सुकालू पटेल की तलाश कल से जारी थी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था। आज नदी की धार में कमी आने से सुकालू का शव ग्रामीणों को दिखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
हरदीबाजार से रेंकी पाली मार्ग से गुजरी लीलागर नदी के बीच पुराना छोटा पुल बना हुआ है। लगातार बारिश होने से लीलागर नदी भी अपनी उफान पर है जिससे पुल से लगभग 4 फीट ऊपर पानी बह रहा है। इस रास्ते में क्षेत्र से रोजाना हजारों लोगों व छोटे-बड़े वाहनों का आना जाना होता रहता है। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।