कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: जिला खनिज न्यास संस्थान मद से कोरबा शहर के रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लिफ्ट लगाई जाएगी। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने इसकी प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। लिफ्ट हेतु 23 लाख 36 हजार 900 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। लिफ्ट लगाने का कार्य कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (विद्युत एवं यांत्रिकी) द्वारा किया जाएगा। शहर के मध्य में स्थित रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का गत दिनों कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया था।
इस दौरान उपचार कराने आने वाले मरीजों को उपरी तल पर जाने के लिए सीढ़ियों के सहारे जाने से परेशानी उठाने की बात सामने आई थी। मरीजों को उपचार हेतु सीढियां चढ़ने में होने वाली परेशानी को देखते हुए कलेक्टर के समक्ष अस्पताल प्रबंधन ने लिफ्ट की मांग रखी थी। कलेक्टर द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लिफ्ट लगाने की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किए जाने पर अब आने वाले दिनों में मरीजों को सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेगी। लिफ्ट की क्षमता 13 व्यक्तियों को लाने-ले जाने की होगी।