राखड़ से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतार, देखें वीडियो….
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले में राखड़ की प्रदूषण ने लोगों के लिए गंभीर संकट खड़ा कर दी है। राखड़ से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोरबा बायपास मार्ग पर नकटी खार में चक्का जाम कर दिया है। क्षेत्र से गुजरने वाले सैकड़ों वाहनों में राखड़ का परिवहन किया जा रहा है, जिससे सड़क पर राखड़ गिरने के साथ भारी धूल का गुबार उठता है। इससे ग्रामीणों के जीवन में अनेक समस्याएं पैदा हो गई है। स्थानीय लोगों को सांस संबंधी बीमारियों से लेकर आंखों में जलन, खुजली जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रदूषण के इस गंभीर मुद्दे पर प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी आर्थिक समस्या भी बढ़ गई है। समस्याओं के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अब ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक वह आंदोलन पर डटे रहेंगे।
चक्का जाम के बाद से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारे लग गई है। चक्का जाम होने के बाद भी कोई प्रशासन और पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। प्रदूषण की समस्या से परेशान लोगों ने प्रशासन से इसके निजात को लेकर गुहार लगाई है। लगातार बढ़ रही इस समस्या से लोगों में सांस की बीमारियां हो रही है। राखड़ गाड़ियों के परिचालन से वातावरण दूषित हो रहा है। ऐसे में जरूरत है कि प्रशासन इसको लेकर ठोस कदम उठाए जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी से निजात मिल सके।