यूनाइटेड एफ सी फुटबॉल टूर्नामेंट में कोरबा ने हासिल किया दूसरा स्थान
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:- यूनाइटेड एफ सी फुटबॉल टूर्नामेंट अमन अहमद वह उनकी टीम साकिब अहमद, रवि सिंह अभिषेक दास के द्वारा सुभाष ब्लॉक SECL में 27 तारीख को मिर्ज़ा हाशिम बेग की स्मृति में आयोजन किया गया । इसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन जी के द्वारा किया गया था और समापन मोहल्ले के प्रमुख लोगों के द्वारा किया गया। सैफ अहमद, एन के दास, सहीद अली, व उनके कुछ साथी शामिल रहे। 29 तारीख को फाइनल मुकाबले ए सी बी इंडिया बनाम यूनाइटेड एफ सी कोरबा के बिच खेला गया । मुकाबले से पहले राष्ट्र गान, व एक मिनट का मौन किया गया।
प्रथम पुरस्कार ए सी बी इंडिया ने 11000 रूपया साथ ही कप व मैडल अपने नाम किया । दूसरा स्थान यूनाइटेड एफ सी कोरबा ने 7000 रूपया एवं कप वह मैडल जीता। मुकाबले में मेन ऑफ़ दा मैच दिनेश सिंह ठाकुर, बेस्ट गोल कीपर सचिन पी, बेस्ट स्कोरर शंकर बहादुर, बेस्ट डिफेंडर मोंटू साईं ने जीता।
टूर्नामेंट के सभी सहयोगियों को साथ ही रेफ्री सैजू जॉन एवं कॉमेंटेटर सुरेंद्र दास, वॉलिंटियर बच्चे सभी को मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया। इस खेल को देखने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही।