युवती की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवक ने लगाई फांसी, मौके से सुसाइड नोट बरामद….
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के हरदीबाजार में एक ऑटो चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक ने मुड़ापार निवासी युवती पर आर्थिक दोहन और पुलिस से मिलकर धमकी दिलवाने का आरोप लगाते हुए फेसबुक पर पोस्ट किया, और फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक़ यह पूरा मामला हरदी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। यहां निवासी अशोक यादव उर्फ सोनू यादव उम्र (35 वर्ष) ने आर्थिक प्रताड़ना के कारण यह आत्मघाती कदम लिया। मृतक ने 23 अगस्त 2024 को हरदी बाजार थाना में लिखित शिकायत किया था जिसमें युवती द्वारा 3 साल से किए जा रहे ब्लैकमेलिंग के संबंध में उसने कार्रवाई की मांग की थी। इस शिकायत के बाद युवती के पक्ष से माफी मांग कर शिकायत वापस करा लिया लेकिन उसके बाद फिर ब्लैकमेलिंग का काम शुरू कर दिया गया और पुलिस के द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि युवक को कार्रवाई के नाम पर धमकाया जाता रहा। आज युवक ने मुड़ापार निवासी युवती पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए और हरदीबाजार पुलिस के कारण परेशान होकर फेसबुक पर अपनी व्यथा व्यक्त की और फांसी पर झूल गया। मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें सोनू ने लिखा कि वह एक लड़की की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे रहा है। उसने पत्र में यह भी लिखा है कि युवती के साथ ही हरदी बाजार थाना में पदस्थ अधिकारियों द्वारा भी धमकी दी जा रही थी।
घटना की सूचना मिलते ही हरदी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पांडे अपने टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को पंचनामा बाद फंदे से उतरवाया। पोस्टमार्टम की कार्यवाही रविवार को की जाएगी। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि हरदी बाजार पुलिस पर जो आरोप लगे हैं इसके संबंध में जांच पड़ताल की जाएगी।
वहीं मृतक के परिजनों ने कहा है कि युवती वहरदी बाजार थाना में पदस्थ अधिकारियों के द्वारा सोनू को धमकी दी जा रही थी। इन सबसे परेशान होकर आज सोनू ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। अशोक कुमार यादव उर्फ सोनू के दो बच्चे एवं पत्नी, माता-पिता, भाई, बहन सहित भरा-पूरा परिवार है। परिजनों ने कहा है कि प्रताड़ित करने वालों पर जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।