कोरबा: कोरबा जिले के बांकी मोंगरा में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की नाम अश्वनी पाठक उम्र लगभग (40 वर्ष) धनवार पारा दर्री निवासी के रूप में हुई है। युवक की लाश सब स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मिली है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं जांच पड़ताल के लिए फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। बताया जा रहा है कि मृतक अपने दोस्त के साथ घर से निकला था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कार्यवाही कर रही है।
