कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर थाना/चौकी के मुख्य मार्ग, चौक-चौराहों पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही हैं। इसी कड़ी में थाना/चौकी पुलिस एवं यातायात पुलिस के द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख़्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान एवं नेहा वर्मा के पर्यवक्षण में जिले के सभी राजपित्रत अधिकारी थाना/चौकी एवं यातायात पुलिस के द्वारा लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की गयी।
अब तक कुल 334 लोगों पर हुई लाइसेंस निलंबन की हुई कार्यवाही
– मादक पदार्थो का सेवन पर- 142
– बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना- 118
– अधिक गति से वाहन चलाना- 55
– धारा 304 भादवि के तहत- 16
– मालवाहक में सवारी बैठाना- 3
कोरबा यातायात पुलिस और जिला पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान मुख्य चौक-चौराहा एवं भीडभाड वाले इलाकों में गलत तरीके से वाहन चलाने वाले एवं अधिक गति से वाहन चलने वाले पर कार्यवाही की गयी। लगातार हो रहे दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं, अभियान के तहत वाहनों की जांच की जा रही हैं और उन्हें समझाईश दी जा रही हैं की अधिक गति, मादक पदार्थो का सेवन पर वाहन न चलाए और ना ही अपने करीबियों को इन हालत में वाहन चलाने दे। इनके द्वारा कार्यवाही करते हुए लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की गई। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जा रही लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही
- Pratham Aawaz
- June 3, 2024
Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)
"प्रथम आवाज़ में आपका स्वागत है, जहां समय पर रिपोर्टिंग व्यावहारिक विश्लेषण से मिलती है, समाचारों, घटनाओं और हमारी दुनिया को आकार देने वाली कहानियों को सबसे आगे रखती है। खोज की यात्रा पर हमारे साथ जुड़ें, जहां हर कहानी विश्वसनीयता, अखंडता और आपको बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ प्रतिध्वनित होती है।