कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कटघोरा के मुरली होटल में घुसकर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी पकड़े गए हैं। आरोपियों ने सड़क जामकर आम जनता व पुलिस के साथ हुज्जतबाज़ी भी की थी। मामले में पुलिस ने आरोपी सुधीर मिश्रा व हैदर अली समेत 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह पूरा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है। 2 सितम्बर दिन सोमवार को शाम लगभग 7:30 बजे कटघोरा न्यू बस स्टैंड स्थित मुरली होटल में कटघोरा तहसीलभाटा निवासी सुधीर मिश्रा व उसका साथी हैदर अली द्वारा होटल में घुसकर मुरली होटल संचालक मुरली साहू के साथ पुरानी रंजिश को लेकर शराब के नशे में गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई। इस दौरान मुरली होटल संचालक व अन्य स्टाफ के द्वारा दोनों को बाहर जाने के लिए कहा गया। उसके बाद सुधीर मिश्रा, हैदर अली व अन्य उसके साथी होटल के बाहर निकलकर गाली गलौज देने लगे तथा जमकर हंगामा करने लगे, जिसकी वजह से बस स्टैंड में वाहनों का जाम लगने लगा।
पुलिस को सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शराब के नशे में सुधीर मिश्रा व उसके साथी ऑन ड्यूटी पुलिस के साथ हुज्जतबाज़ी व गाली गलौज करने लगे। सूचना पर थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी व पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। प्रार्थी मुरली साहू की रिपोर्ट पर आरोपी सुधीर मिश्रा व हैदर अली को मौके से गिरफ्तार किए वहीं अन्य 3 साथियों भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पूर्व भी सुधीर मिश्रा व उसके साथियों ने मुरली होटल संचालक के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई थी तथा 1 घण्टे तक मुख्य मार्ग को जाम किया गया था। कटघोरा पुलिस ने आरोपी सुधीर मिश्रा व हैदर अली पर धारा 191(2), 296, 115(2), 351(2), 333, 126(2), 132, 221 बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है तथा सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।