कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के मुड़ापार में गुरुवार को शराब दुकान के सामने बड़ी संख्या में महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन शुरु कर दिया है। मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुड़ापार का है। छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के लोग बड़ी संख्या में शामिल है, और समर्थन कर रहे हैं।शराब दुकान खुलने से पहले बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन करने पहुंची हैं। आंदोलन को मजबूती देने के लिए मुड़ापार की महिलाएं आज गुरूवार सुबह से ही महिलाएं शराब दुकान हटाने के लिए नारे लगाने के साथ-साथ तख्ती के माध्यम से भी विरोध प्रदर्शन कर रहीं हैं।
महिलाओं का कहना है कि मुड़ापार स्थित शराब दुकान को जल्द से जल्द दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। उनका कहना है कि शराब पीकर लोग घरेलू हिंसा करते हैं, उनके साथ गालीगलौज और मारपीट करते हैं। इस क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है, साथ ही बच्चे भी बड़ों को देखकर चोरी-छिपे शराब पीने लगते हैं, जिससे पढ़ाई-लिखाई की उम्र में उनका भविष्य खराब हो जाता है। महिलाएं बड़ी संख्या में महिलाएं हाथ में लाठी, डंडे लेकर गेट के सामने बैठी हैं।
उन्होंने कहा कि जब तक शराब दुकान को यहां से हटाकर अन्यत्र नहीं किया जाएगा तब तक वह आंदोलन पर डटे रहेंगे। स्थानीय लोगों का आरोप शराब भट्टी होने के चलते महिलाओं और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, शराबी छेड़छाड़ और गंदे गंदे कमेंट करते हैं। जिससे महिलाएं परेशान हैं। उन्होंने दावा किया कि शासन द्वारा शराब दुकान को बंद कराने के लिए जब तक आदेश जारी नहीं होगा, महिलाओं का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर पुलिस बल मौके पर तैनात हैं।