कोरबा/सीजी एनएन 24 न्यूज: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी मोती सागरपारा स्थित मुक्तिधाम में अजीबो गरीबों मामला सामने आया है। जहां रात्रि 8 बजे अज्ञात लोगों पहुंचें, जहां वे अज्ञात शव को दाह कर फरार हो गए। 11 दिन बाद भी अस्थि लेने नहीं पहुंचे तो इसकी शिकायत पुलिस से की गई है।
मीडिया से चर्चा के दौरान मोती सागरपारा स्थित मुक्तिधाम में रात्रि कालीन चौकीदारी करने वाले रामसजीवन केन ने बताया कि 19 नवम्बर रात 8 बजे रात में खाना खाने सीतामढ़ी शनिमंदिर स्थित अपने घर गया था, जब खाना खाकर वापस आया तो देखा कि किन्ही अज्ञात लोगों द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति का शव दहन किया गया है। जबकि मुक्तिधाम प्रवेश मेन गेट में ताला लगा था । चौकीदार को समझ नहीं आया कि आखिर लोग आए तो कहां से आएl जिसकी जानकारी चौकीदार ने वार्ड पार्षद को दी और अस्थि लेने आने का इंतजार करने लगे, लेकिन आज 11 दिन बाद भी कोई अस्थि लेने नहीं आया जिससे मामला को संदिग्ध मानते हुए, वार्ड पार्षद और चौकीदार ने पूरे मामले की पुलिस में शिकायत कर जांच की मांग की हैl वहीं वार्ड पार्षद ने बताया कि रात के अंधेरे में किसी अज्ञात लोगों के द्वारा शव दाह करना और अस्थि को लेने नहीं आना यह पूरा मामला संदिग्ध लगता है, जिस पुलिस को जांच कर कार्रवाई करना चाहिएl क्योंकि पूर्व में भी कई बार ऐसी घटना घट चुकी है। लोग शव दाह करके चले जाते हैं और अस्थि को लेने नहीं आतेl सुरक्षा की दृष्टि से मुक्तिधाम परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगना चाहिएl