कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में मीडिया कर्मी की सजगता से एक किशोर की जान बच गई। सर्वेश्वरी एनिकट में दोस्तों के साथ नहाते समय एक किशोर गहरे पानी में डूबने लगा। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मी द्वारा उसे एनीकट से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, बेहतर इलाज के लिए उसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना अंतर्गत कॉपरेटिव बैंक रोड में निवासरत एक किशोर अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने के लिए हसदेव नदी पर बने सर्वेश्वरी एनिकट पहुंचा था। जहां सभी दोस्तो के साथ मिलकर नहा रहा था, इसी दौरान वह पानी के गहराइयों के बीच चला गया और डूबने लगा। जिसे देखकर कुछ दोस्त घबरा गए और उसे वहीं छोड़कर भाग निकले, लेकिन एक दोस्त ने किसी तरह उसे एनीकट के किनारे तक लाया। वहीं घटनास्थल पर मौजूद किसी ने इस घटनाक्रम को जानकारी एसईसीएल सुभाष ब्लॉक में रहने मीडियाकर्मी अतुल यादव को दी, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मीडियाकर्मी अपने भाई के साथ पहुंचे, जिसके बाद किशोर को पानी से बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया। वहीं इस घटना की जानकारी किशोर के परिजनों को भी दी गई। कोरबा असपताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां परिजन उसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।