मिट्टीमिट्टी लोड ट्रैक्टर हुई हादसे का शिकार, चालक की दर्दनाक मौत
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां उरगा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबकर चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। ट्रैक्टर चालक ईंट भट्टे के लिए मिट्टी लेकर जा रहा था तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया का है। मृतक की पहचान दिलहरण यादव ग्राम बरपाली निवासी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जेसीबी मशीन से खोदी गई मिट्टी को ट्रैक्टर में लोड किया जा रहा था। मिट्टी लोड करने के बाद दिलहरण ट्रैक्टर लेकर निकला तभी अचानक ट्रैक्टर का कपलिंग टूट गया। जिससे चालक दिलहरण अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आ गया। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर है। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है। वहीं फरार जेसीबी चालक की तलाश की जा रही है।