कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा में महुआ शराब की सप्लाई कर रहे दो युवक हादसे का शिकार हो गए। हादसे में से एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। शराब की सप्लाई के दौरान दोनों युवकों का पुलिस पीछा कर रही थी। इसी दौरान दोनों की बाइक एक कार से जा टकराई और यह हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार यह कोरबा-चांपा मार्ग पर हुआ है। हादसे में विकास उर्फ मोनू (24 वर्ष) की मौत हुई है। मृतक के भाई सोनू सहिस ने बताया कि शनिवार की रात लगभग 7 बजे लगभग सुरेंद्र सहिस जो बस्ती में रहता है उसके साथ बाइक में निकला हुआ था देर रात लगभग 2 बजे उसे घायल हालात में सुरेंद्र और अन्य लोगों ने पुरानी बस्ती मोती सागर बस्ती में छोड़कर चले गए उसकी हालत को देखते हुए अस्पताल लेकर आ रहे थे इस दौरान रास्ते मे ही मौत हो गईं।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक उरगा थाना अंतर्गत चिकनीपाली गांव से महुआ शराब लेने पहुंचे था। दोनों महुआ शराब लेने चिकनीपाली गए। वापस लौटते समय सिविल में बाइक सवार दो पुलिस कर्मी पीछा कर रहे थे अचानक कार से टकरा गए और घायल हो गए। गंभीर हालत में मोनू ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।