महामाया मंदिर से दर्शन कर लौटने के दौरान बड़ा हादसा, चालक को झपकी आने से पलटी बोलेरो वाहन
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: बिलासपुर-कटघोरा नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां डिवाइडर से टकराकर बोलेरो पलट गई। वाहन में 3 लोग सवार थे। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उसमें सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
जानकारी के मुताबिक़ यह पूरी घटना चैतमा ओवरब्रिज पर घटी है। जहां चैतमा ओवरब्रिज से गुजरते समय चालक को झपकी आ गई, जिससे बोलेरो बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क में पलट गई। घटना में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं अन्य दो लोगों को हल्की चोट लगी। इस घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को वाहन से बाहर निकालकर पाली अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक की गंभीर हालत देखते हुए उसे सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया।
महामाया मंदिर से दर्शन कर लौटने के दौरान बड़ा हादसा, चालक को झपकी आने से पलटी बोलेरो वाहन
- Pratham Aawaz
- August 13, 2024
Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)
"प्रथम आवाज़ में आपका स्वागत है, जहां समय पर रिपोर्टिंग व्यावहारिक विश्लेषण से मिलती है, समाचारों, घटनाओं और हमारी दुनिया को आकार देने वाली कहानियों को सबसे आगे रखती है। खोज की यात्रा पर हमारे साथ जुड़ें, जहां हर कहानी विश्वसनीयता, अखंडता और आपको बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ प्रतिध्वनित होती है।