कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोकने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुडिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुसमुण्डा कृष्ण कुमार वर्मा एवं सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी के नेतृत्व में दिनांक 15.11.2023 को कुसमुण्डा थाना व सर्वमंगला चौकी के सुयंक्त स्टाफ द्वारा वाहन चेकिंग हेतु वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पास मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर सभी आने जाने वाली वाहनों का चेकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति व्हाईट कलर के कार में आया जिसे रोककर पूछताछ किया गया जिन्होंने अपना नाम राजीव तिवारी पिता स्व. राजेंद्र प्रसाद तिवारी उम्र 39 वर्ष सा. क्वा नंबर ओ. ई-6 सीएसईबी कॉलोनी कोरबा थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा का रहने वाला बताया और उसके कार के डिक्की को चेक करने पर 3,00000 (तीन लाख रूपये) नगदी रकम मिला जिसके संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं किया। जिससे उक्त रकम संदिग्ध होने पर गवाहों के समक्ष जप्तकर धारा 102 जा.फौ. के अंर्तगत विधिवत कार्यवाही किया गया है। आगामी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने लगातार चेकिंग की जा रही है। जिसमें थाना कुसमुण्डा प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी, प्रधान आरक्षक योगेंद्र आदिले एवं आरक्षक खगेश साहू, मदन जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही ।
वही बांगो पुलिस ने कोरबा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर के निवासी टेटूराम पिता रघुनाथ 38 वर्ष से ढाई लाख रुपए नगद बरामद किया है। 500 रुपए की गड्डियों की शक्ल में यह नोट वह मानिकपुर से लेकर बांगो के लिए निकला था। जहां सघन चेकिंग के दौरान बांगो थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर, एएसआई सुकलाल सिदार व स्टाफ के द्वारा यह रकम बरामद की गई है। पूछताछ में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर जप्ती की गई है।
वही पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला के टीम के द्वारा पैदल पेट्रोलिंग के दौरान बरहमपुर चौक पर सौरभ शर्मा पिता परशुराग शर्मा उग्र 28 वर्ष साकिन कुसमुण्डा पैदल जा रहा था उसके थैला को चेक करने पर 3,60000 रूपये जिसका कोई वैध दस्तावेज नहीं होने से संदिग्ध होने से समक्ष गवाहन 360000 को जप्तकर धारा 102 जाफौ की कार्यवाही की गई। जिसमें थाना कुसमुण्डा प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा, सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी, आरक्षक दुर्गेश डडसेना की सराहनीय भूमिका रही ।