कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां भोजली विसर्जन करने के दौरान तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पैर फिसलने के दौरान यह बड़ा हादसा हुआ है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक़ यह पूरी घटना मानिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़ादाई तालाब की है। जहां नीला आकाश उम्र (28 वर्षीय) भोजली विसर्जन करने के लिए तालाब पहुंचा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह पानी में जा गिरा।
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा युवक को पानी से बाहर निकाला गया और उसे तत्काल जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां परिक्षण के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।