कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में बीती शाम सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिजनों और आक्रोशित लोगों ने आज बुधवार सुबह से मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर मेडिकल कॉलेज के सामने सड़क को जाम कर दिया है।
अपको बता दें कि मृतक काशीराम पटेल आयुष्मान कार्ड में कार्यकर्ता था। बीते शाम मृतक काशीराम पटेल कार्य से अपने घर लौट रहा था, जिला अस्पताल के मुख्य मार्ग में भारी वाहन ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मौत के बाद से परिजनों में भारी आक्रोश है। पोस्टमार्ट के बाद मृतक का शव बीच सड़क पर रखकर उनके द्वारा चक्काजाम कर दिया गया है।
जिससे मुख्य सड़क पर आवाजाही बंद हो गई है और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। लोगों के प्रदर्शन से कॉलेज के छात्र, स्कूल बस और एंबुलेंस के जाम में फंस गए हैं, जिससे काफी परेशानी हो रही है। परिजनों द्वारा दस लाख रुपए मुआवजा, सड़क पर गति अवरोधक, मृतक की पत्नि को नौकरी और भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की जा रही है। इसकी सूचना पर सीविल लाईन पुलिस मौके पर पहुंची है, लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
