प्रथम आवाज़ : – छत्तीसगढ़ विधानभा चुनाव के तहत भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं जिसमें प्रेस वार्ता कर दोनों ही दलों के नेता अपने-अपने घोषणा पत्र को बेहतर बता रहें हैं। इसी कड़ी में रामपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ननकीराम कंवर ने प्रेस वार्ता ली और भाजपा के घोषणा पत्र को बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने घोषणा पत्र में जो दावे किए हैं उसे जरुरी पूरा किया जाएगा।
