कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले मे एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां मानिकपुर क्षेत्र अंतर्गत एक बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और आगे की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना मानिकपुर थाना क्षेत्र की है। रेलवे स्टेशन मानिकपुर मार्ग में यह हादसा हुआ है। हादसे में जान गवाने वाले मृतक की पहचान ओमप्रकाश उरांव उम्र (40 वर्ष) रापाखर्रा निवासी के रूप में पहचान हुई है, जो कि निजी कंपनी में काम करता था। बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश कुसमुंडा कोयला खदान जाने के लिए आज सुबह 4:30 बजे घर से निकला था, लेकिन रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, हादसा इतना भीषण था कि ओमप्रकाश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के राजगीरों की भीड़ जमा हो गई , राजगीरों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर पुलिस मौके पर पहुंची है और आगे की कार्यवाही कर रही है। इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।