कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: जिले में दुर्घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन यहां लोग तेज रफ्तार के कारण कई बड़े हादसे का शिकार हो रहे हैं। ऐसे ही एक और बड़ी घटना सामने आई है। यहां बालकों में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम 21 वर्षीय सुरेंद्र गावेल के रूप में पहचान हुई है। बताया जा रहा है कि युवक को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है । इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और आगे की कार्यवाही कर रही है। बताया जा रहा है कि रूमगड़ा निवासी सुरेंद्र चाय नाश्ते की दुकान चलाया करता था। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।