ब्रेकिंग न्यूज कोरबा: चूहा मारने की दवा खाकर 11वीं कक्षा की छात्रा ने की आत्महत्या
कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:- जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां 11वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। छात्रा ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और आगे की कार्यवाही कर रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। जहां 11वीं कक्षा की छात्रा लक्ष्मी गिरी ने चूहा मारने की दवा खाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मृतिका के पिता उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से कोरबा पहुंचे है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा परिजनों तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा छात्र का शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है जिसके बाद आत्महत्या के असली कारणों का पता चल सकेगा।