कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: पत्थलगांव-रांची सड़क मार्ग पर ग्राम गुमला के पास एक बड़ा हादसा हुआ है। एक बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी है। इस दर्दनाक हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि कार में पांच लोग सवार थे। जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
वही एक बच्चा और दो अन्य लोगो को भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कार का नंबर प्लेट (सीजी 12 बीजी 3865) कोरबा का है। घटना के बाद से मौके पर हड़कंप मच गया है, लोगों की भीड़ जमा हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और मृतकों की पहचान की कोशिश में जुटी हुई है।