कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक़ उरगा थाना क्षेत्र के बरबसपुर निवासी एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम राहुल कुमार पटेल उम्र (21 वर्ष) है। युवक ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया इसका खुलासा अभी नहीं सका है। घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया गया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्यवाही की गई। वही परिजनों से पूछताछ की जा रही है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।
मृतक के चाचा राजेश पटेल ने बताया कि माता-पिता और भाई बहन घर पर रहते हैं। माता-पिता काम पर गए हुए थे। राहुल पटेल घर पर अकेले था, उसकी बहन घर से लगे बाड़ी में काम करने गई हुई थी। जब काफी समय बाद वह वापस लौटी तो फांसी के फंदे पर लटकी लाश देखी। इस दौरान बहन ने घबराहट में चीख-पुकार मचाने लगी। आस पड़ोस के लोगों को जानकारी दी। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसकी सूचना कोटवार को दी गई, जहां कोटवार के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई।
कॉलेज की तैयारी कर रहा था राहुल
उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेजा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान लेने के बाद भी राहुल के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चला। 12वीं पढ़ाई करने के बाद कॉलेज की तैयारी कर रहा था।