बीएमओ की पत्नी की घर पर मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी
जगदलपुर/प्रथम आवाज़ न्यूज: जगदलपुर में एक डॉक्टर की पत्नी की घर पर लाश मिली है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। अज्ञात के द्वारा गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। घटना के समय महिला घर पर अकेली थी। पति समेत परिवार बाहर गया हुआ था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है। जगदलपुर में पोस्टेड एमडी मेडिसन डॉ बीडी रॉय की पत्नी अर्चना घोष उम्र (58 वर्ष) की लाश उनके घर पर ही मिली है। अनुकूल ठाकुर वार्ड अटल आवास कॉलोनी इलाके में इनका मकान है। गुरुवार सुबह पति समेत परिवार के लोग घर पहुंचे, तो उन्हें लाश मिली। महिला के गले पर निशान दिखा है। जिसके बाद इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। बोधघाट पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।