कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में एक्टिवा की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। युवक बिजली के खंभे पर चढ़कर स्ट्रीट लाइट का तार जोड़ रहा था इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया, और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल उसे सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक़ यह पूरी घटना बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत की है। जहां लेपरा ग्राम पंचायत के महुआपारा निवासी एक व्यक्ति की करेंट लगने से मौत हो गई है। मृतक का नाम जाहिलाद यादव है जो कि मजदूरी का काम करता था। बताया जा रहा हैं की बरभाठा के आंगनबाड़ी के पास स्ट्रीट लाइट काफ़ी दिनों से खराब थी, जिसे सुधार करने के लिए वह खंबे पर चढ़ गया। लेकिन बिजली चालू हालत में थी, जिसके चलते उसे जोर से झटका लगा और वह जमीन पर गिर गया। तत्काल स्थानीय लोगो द्वारा गंभीर हालात में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी-उपरोड़ा लाया गया जहा डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत ने उसे मृत घोषित कर दिया।