बालको वन परिक्षेत्र में हाथियों ने डाला डेरा, वन विभाग अलर्ट मोड पर, लगातार की जा रही निगरानी….
कोरबा/प्रथम आवाज़ न्यूज: कोरबा वनमंडल में हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है। वहीं हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच गया है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। एक दर्जन हाथियों का झुंड बालको वन परिक्षेत्र बेला के गांव में पहुंच गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और हाथियों के झुंड को जंगल में खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक हाथी ने किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाई है। जंगल से सटे गांवों में स्थिति विशेष रूप से चिंताजनक बनी हुई है, जहां शाम ढ़लते ही लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं उन्हें अपनी जान-माल की सुरक्षा का भय सता रहा है।
वन विभाग की टीम हाथियों के मैनेजमेंट में लगे हुए हैं। दूसरी तरफ जिस क्षेत्र में हाथी घूम रहे हैं। वहां के ग्रामीण भी चिंतित है। वन अमले ने हाथियों के पहुंचते ही सभी गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सावधान रहने और जंगल की ओर नहीं जाने की सलाह दी है। लगातार हाथियों की निगरानी की जा रही है।