Email : prathamaawaz@gmail.com

Contact : +91 8817704448

Address: In front of Little Step School SECL main road Korba (CG)

“समाचार की पहली आवाज़.

बाइक चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज:  दोपहिया वाहन को चोरी कर उनके पुर्जे बेचने में 3 लोग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की एक बाइक का इंजन और अन्य सामान बरामद किए हैं। 19 जुलाई प्रार्थी मनोज कुमार साहू उर्फ मनोज साहू पिता बेनी माधव साहू उम्र 55 साल निवासी महाराणा प्रताप नगर क्वा नं. एमआईजी-1/156 थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा (छ०ग०) के द्वारा चौकी सीएसईबी में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया है कि वह घुड़देवा प्राईवेट स्कूल मे शिक्षक के पद पर पदस्थ है, जो दिनांक 23 अगस्त के दोपहर करीबन 12:00 बजे अपने विक्टर मोटर सायकल कं cg-12-A-5852 से साडा कन्या विद्यालय टीपी नगर कोरबा मे बिल जमा करने आया था एवं स्कूल के बाहर गेट के पास अपने मोटर सायकल को खड़ा कर अंदर चला गया था, जो दोपहर करीबन 3:00 बजे काम कर बाहर आया तो देखा कि इसका मोटर सायकल क० सीजी-12-ए-5852 नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, तब प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 506/2024 धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटनास्थल के आस पास का सीसीटीवी फुटेज देखा गया है जिसमें दो युवकों द्वारा प्रार्थी के मोटर सायकल को चोरी कर ले जाते स्पष्ट रुप से दिखाई दिए, जिनकी पतासाजी हेतु मुखबीर तैनात किया गया।


कार्यवाही के दौरान सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर आरोपीगण (01) भरत साहू पिता फूलचन्द साहू उम्र 27 साल सा० ग्राम भैंसो थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चाम्पा हाल मुकाम होटल सेंटर प्वाइंट के बगल भरत ऑटो टीपी नगर चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाईन रामपुर जिला कोरबा, (02) दुर्गेश कुमार पटेल पिता स्व० बलीराम पटेल उम्र 28 साल सा० ग्राम लीमडीह (तुमान) थाना उरगा जिला कोरबा हाल मुकाम कहरा मोहल्ला राताखार थाना कोतवाली जिला कोरबा, को पकड़कर पूछताछ प्रार्थी के मोटर सायकल क० सीजी-12-ए-5852 को मिलकर चोरी करना एवं मोटर सायकल के समस्त कल पुर्जे खोलकर भरत साहू के घर में रखना तथा उक्त वाहन के इंजन तथा साईलेंसर को निकालकर टीपी नगर में पन्ने कबाड़ी के पास ले जाकर 830/- में बिकी कर देना बताया है, जो पकड़े गए आरोपियों के निशानदेही पर मोटर सायकल सीजी-12-ए-5852 का बॉडी एवं कलपुर्जे खुले हुए हालत में भरत साहू के मकान से जप्त किया गया है तथा आरोपीगण के निशानदेही पर टीपी नगर स्थित पन्ने कबाडी के कबाड़ गोदाम पहुंचकर तस्दीक किया गया, जो कबाड़ गोदाम में कोयामुद्दीन हसन उर्फ पन्ने कबाडी पिता कल्लू मुसलमान उम्र 65 साल टीपी नगर चौकी सीएसईबी जिला कोरबा के कब्जे से विक्टर मोटर सायकल का इंजन नं N 3205M 097754 कल-पुर्जा सहित व 1 नग साइलेंसर जप्त किया गया है।


मामले में आरोपीगण भरत साहू एवं दुर्गेश कुमार पटेल को धारा 303 (2) 238,3 (5), 317 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 में गिरफ्तार कर न्यायिक रिगाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं जेल वारंट बनने पर जिला जेल कोरबा में दाखिल किया गया है। आरोपी कोयामुद्दीन हसन उर्फ पन्ने कबाड़ी के विरुद्ध पृथक से अंतर्गत धारा 35 (1) (b) (ii) बी. एन.एस.एस. के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)
Atul Yadav (Owner Of Pratham Awaaz)

"प्रथम आवाज़ में आपका स्वागत है, जहां समय पर रिपोर्टिंग व्यावहारिक विश्लेषण से मिलती है, समाचारों, घटनाओं और हमारी दुनिया को आकार देने वाली कहानियों को सबसे आगे रखती है। खोज की यात्रा पर हमारे साथ जुड़ें, जहां हर कहानी विश्वसनीयता, अखंडता और आपको बनाए रखने की प्रतिबद्धता के साथ प्रतिध्वनित होती है।

ये भी पढ़ें...