कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: बाइक चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी रिटायर्ड शिक्षक बलवान सिंह पिता स्व. सीताराम सिंह उम्र. 67 साल साकिन ग्राम माखनपुर चौकी चैतमा थाना पाली जिला कोरबा के घर से 10 अगस्त के रात चोरी किए गये मोटर सायकल प्लेटीना बजाज क्रमांक- सी.जी. 12- ए.टी- 1977 की पता तलाश करने पर एक व्यक्ति प्लेटीना बजाज मोटर सायकल बेचने पाली में ग्राहक पता तलाश करना बाहर का संदिग्ध व्यक्ति होना बताने पर ग्राहक बनकर सम्पर्क आने पर पकड़ कर पूछताछ करने पर माखनपुर से मोटर सायकल चोरी कर डुमरकछार के जंगल में छिपाना बताये जो स्वयं चलकर गवाहो के समक्ष बरामद कराने पर आरोपी अर्जुन कुमार रजक पिता आनंद राम रजक उम्र. 27 साल साकिन ढेल्वाडीह थाना कटघोरा हाल मुकाम छिर्रा न्यायालय के पास कटघोरा जिला कोरबा के कब्जे से चोरी की प्लेटीना बजाज मोटर सायकल जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड पर जेल भेजा गया।
