बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, वारदात से फैली सनसनी
रायपुर/प्रथम आवाज न्यूज: रायपुर में आधी रात में रिश्तों के कत्ल की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रायपुर में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है।इतना ही नहीं बड़े भाई ने वारदात को अंजाम देने के बाद मां को वीडियो काल घटना की जानकारी दी। हालांकि घटना के बाद फरार आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
यह मामला विधानसभा थाना के अंतर्गत रिंगरोड नंबर 3 स्थित सफायर ग्रीन फेस-2 की है। यहां एक मकान में बड़ा भाई पीयूष झा ने अपने छोटे भाई पराग झा रहता था। जानकारी के अनुसार रविवार की रात पीयूष ने अपने छोटे भाई पराग की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक और आरोपित की मां के मुताबिक दोनों भाई उनसे अलग रहते थे और ऐव्योरान टेक्नोलोजी प्राइवेट लिमिटेड नाम से ड्रोन सप्लाई का बिजनेस करते थे।
थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि घटना बीती रात की है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। बड़ा भाई पीयूष झा शराब का आदी था। छोटा भाई उसे हमेशा शराब पीने के लिए मना करता था। अक्सर इसी वजह से दोनों में विवाद होता था। बीती रात भी विवाद हुआ और गुस्से में आकर पीयूष ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी।