रायपुर/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले के दीपका के रहने वाले युवक भीष्म कुमार वर्मा उर्फ शंटी उम्र 27 साल, की रायपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई। सुबह 4 बजे अज्ञात कार ने युवक की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया कि गृह ग्राम चंदखुरी में मकान निर्माण का कार्य चल रहा था, जिसे देखने वह रायपुर से चंद्रखुरी जा रहा था। तभी पीछे आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रायपुर विधानसभा थाना क्षेत्र अंतर्गत की है। राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के जेब से आईडी कार्ड से उसकी पहचान भीष्म कुमार वर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने युवक के परिजनों को हादसे की सूचना दी।

घर में युवा बेटे के मौत की खबर मिलते हैं पूरे परिवार में मातम पसर गया। युवक के पिता हरिश्चंद्र वर्मा एसईसीएल गेवरा परियोजना में असिस्टेंट फोरमैन के पद पर पदस्थ हैं। पिता ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही उसकी सगाई हुई थी। जिसके बाद घर में शादी की तैयारी चल रही थी। 25 अप्रैल को भीष्म की शादी होने वाली थी। वह प्री-वेडिंग शूट के लिए सतरेंगा जाने के लिए एक-दो दिन में कोरबा भी आने वाला था। पूरा परिवार शादी को लेकर बेहद खुश था। इस हादसे के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।