कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिला में गुरुवार सुबह सीएसईबी कॉलोनी के आवास के बंद कमरे में वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी का शव मिला है। आज सुबह देर तक पत्रकार की पत्नी कमरे के बाहर नहीं निकली, जिसके बाद दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। इस घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया, अंदर पत्रकार की पत्नी जानकी शर्मा का शव पड़ा हुआ था।
मृतका जानकी शर्मा वरिष्ठ पत्रकार श्री विश्वेश्वर शर्मा की धर्मपत्नी थी। मृतका जानकी शर्मा सीएसईबी कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 569 में अकेले रहा करती थी कल शाम को उन्हें कॉलोनी में घूमते हुए देखा भी गया था। पत्रकार की धर्मपत्नी जानकी शर्मा की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। वहीं सिविल लाइन पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।