कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में फिर एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां कटघोरा-बिलासपुर नेशनल हाईवे मार्ग पर हुए हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुनगाडीह मार्ग में घटी है। जहां ट्रेलर ने एक बाइक सवार 2युवक को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं दुसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं ट्रेलर चालक मौका पाकर फरार हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है। वहीं शव को कब्जे में लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मृतक की पहचान नेहरूनगर निवासी श्यामलाल रामानी 60 वर्ष के रुप में हुई है। पुलिस ने इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। वहीं पुलिस फरार ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तालाश में जुटी हुई है।
