कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में फिर एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां बालको क्षेत्र अंतर्गत रूमगड़ा में ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है ।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के पास रूमगड़ा का है। यहां एक बाइक में सवार तीन युवकों को राखड़ परिवहन में लगे एक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी । हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं मौका पाकर ट्रेलर चालक फरार हो गया। लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दर्री और बालको पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है। वहीं पुलिस ने फरार ट्रेलर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।