कोरबा/प्रथम आवाज न्यूज: कोरबा जिले में एक मानसिक रूप से परेशान एक ग्रामीण ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि ग्रामीण की हॉस्पिटल में इलाज न कराकर उसका इलाज झाड़फूंक से किया जा रहा था, जिससे मानसिक रूप से परेशान होकर यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
जानकारी के मुताबिक़ यह पूरा मामला उरगा थाना अंतर्गत चिकनीपाली गांव का है। जहाँ 45 वर्षीय बहोरन सिह मंझवार निवास करता है उसके पत्नी दो बच्चे है एक लड़का और लड़की सब कुछ ठीक चल रहा था खेती किसानी करने के साथ रोजी मजदूरी का काम भी करता था अचानक कुछ दिन पहले उसकी तबियत बिगड़ गई अजीबो गरीबो हरकत करने लगा उनके परिजनों को लगा कि उसे काले जादू का साया लग गया है और वो डॉक्टर के पास अस्पताल न जा कर के सीधे गांव के पास किसी बैगा के पास चले गए जहा उसे काला जादू बताया फिर झाड़ फुक शुरू किया गया। जहा उसकी मानसिक स्थिति और बिगड़ गई और बीमार हो गया।
वहीं मृतक के बेटे सुरज कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह वो शौच करने गया बहन बाड़ी में काम कर रही थी माँ गांव के पास सब्जी लेने गई हुई थी वापस लौटी तो उसकी नजर पड़ी और चीखपुकार मचाने पर सभी दौड़कर आये और देखा कि घर के बारामदे के पास म्यार में फांसी के फंदे पर लटके हुए है। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना उरगा थाना पुलिस को दी गई। उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुच शव का पंचनमा कार्यवाही करते हुए मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है और आगे की जांच करवाई की गई।